चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

तंबाकू मुक्त झुंझुनूं’ बनाने के लिए 100 दिन चलेगा विशेष अभियान

तंबाकू निषेध दिवस पर होगी जिले में विशेष ग्राम सभा, कोटपा एक्ट के तहत होंगी सख्त कार्रवाई

झुंझुनूं, जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आगामी 100 दिन विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जहां आमजन को जागरूक किया जाएगा, वहीं तंबाकू उत्पादों पर रोक के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा एवं जिले के विभिन्न गांवों को पूर्णत: तंबाकू मुक्त बनाने के सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में एनएचएम एमडी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी व जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने स्वास्थ्य विभाग को कार्य योजना बनाकर सघन जागरूकता व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को अपने ऑफिस में मीडिया ब्रीफिंग आयोजित कर बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्य योजना की क्रियान्विति के लिए सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय करते हुए लक्ष्य निर्धारित कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। पुलिस विभाग के सहयोग से कोटपा अधिनियम के तहत नियमित कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की बैठकों में तम्बाकू नियंत्रण के विषय में प्रस्ताव पारित कर ग्रामीण स्तर तक लोगों से तंबाकू छोडने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। आगामी 30 अप्रेल को सभी विभागाध्यक्षों की ओर से जिले के गांव-कस्बों तक कोटपा अधिनियम के तहत चालान किए जाएंगे। कहीं भी खुली सिगरेट बेचना अधिनियम के खिलाफ है, ऐसे में खुली सिगरेट बेचान करने वालों पर कार्रवाई होगी। इसी तरह तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने एवं प्रचार-प्रसार करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा और शिक्षण संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाई जाएगी।

तम्बाकू मुक्ति के पोस्टर्स का विमोचन
मीडिया ब्रीफिंग में तम्बाकू मुक्त परिसर, तम्बाकू मुक्त विद्यायल कोटपा कानून के विभिन्न पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, एनटीसीपी सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत, कार्यकर्ता इम्तियाज अहमद, एसकेपीआरएस के राजन चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के माध्यम से देंगे तंबाकू मुक्त का संदेश
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ग्राम स्तर, खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर तंबाकू नियंत्रण विषय पर विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। जिले के स्टूडेंट्स अभियान के लीडर बनकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करेंगे। इसी तरह पंचायती राज प्रतिनिधियों को तंबाकू निषेध के तहत आमुखीकरण किया जाएगा। एनटीसीपी जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत ने बताया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों तथा शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समितियों व आशा सहयोगिनियों के माध्यम से नारा लेखन एवं अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। चिकित्सा, शिक्षा, आईसीडीएस, पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग, स्थानीय निकाय, परिवहन विभाग व अन्य सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित कर तंबाकू नियंत्रण, ई-सिगरेट व हुक्का बार प्रतिबंध के नियमों को लेकर जानकारी दी जाएगी। जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों पर कोटपा एक्ट की जानकारी वाले पम्पलेंट्स वितरित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button