“किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान को लेकर
झुंझुनू, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएंगी | सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे | यह अभियान भारत सरकार के कृषि विभाग एवं किसान कल्याण, वित्त मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में अभियान का आयोजन पीएम किसान निधि के लाभार्थियों सहित एवं बचे हुए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक किया जाएगा, ताकि अभियान में किसानों की आय अर्जन क्षमता एवं जीवन स्तर में सुधार हो सके एवं किसान आत्मनिर्भर भारत में अहम भूमिका निभा सके | ग्राम सभाओं में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग,सरपंच,ग्राम सेवक,बीसी,बैंक सखी द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जागरूक करेंगे | अभियान के दौरान किसानों को खेती, पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन के लिए ऋण वितरित किए जाएंगे | अभियान में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक सहयोग करेंगे | इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों एवं शाखा प्रबन्धकों को जिले के समस्त किसानों को इस अभियान के दौरान लाभान्वित करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गए है।