चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से
चूरू, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोनोग्राफी सेंटर का विशेष निरीक्षण 5 फरवरी से चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र सोनी ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड पीसीपीएनडीटी की 24 जनवरी को जयपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्धारित मापदण्डानुसार सोनोग्राफी सेंटर का विशेष निरीक्षण अभियान के लिये निर्देश जारी किये गये हैं। इसके लिये राज्य स्तर से निरीक्षण प्रारूप भी तैयार करवाया गया हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद सोनोग्राफी केन्द्रों की निरीक्षण रिपोर्ट 28 फरवरी तक जयपुर भिजवाना होगा। सीएमएचओ डॉ.शर्मा ने बताया कि सभी उपखण्ड समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी को विशेष निरीक्षण अभियान समय पर पूरा कर रिपोर्ट राज्य स्तर पर निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिये है। उन्होनें बताया कि जिले में वर्तमान में 78 सोनोग्राफी सेंटर पंजीकृत है। जिसमें से 39 सोनोग्राफी सेंटर संचालित है। वर्तमान में संचालित सोनोग्राफी सेंटर में से 6 सरकारी सोनोग्राफी सेंटर व 33 सोनोग्राफी सेंटर निजी संचालकों द्वारा संचालित है।