झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

उच्च शिक्षा की छात्रवृति के लिए विशेष योग्यजन विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

नेशनल ई-स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत

झुंझुनू, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नेशनल ई-स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में मान्यता प्राप्त राजकीय शिक्षण संस्थाओं, निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के छात्रवृति के लिए आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से आवेदन के संबंध में अंतिम तिथियाँ घोषित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक के लिये अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर व शैक्षणिक संस्थान स्तर पर आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रहेगी।

इसी प्रकार पोस्ट-मैट्रिकअभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर व शैक्षणिक संस्थान स्तर पर आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर रहेगी। टॉप क्लास अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर व शैक्षणिक संस्थान स्तर पर आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर रहेगी।

Related Articles

Back to top button