राजगढ़ में चल रहा है केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर,
राजगढ़ विधायक तथा राजस्थान क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने किया शिविर का अवलोकन,
कहा- जीत के लिए जरूरी है जिद और जुनून
चूरू, जिले के राजगढ़ में चल रहे 63 वें केंद्रीय अवासीय प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ी बालिकाओं का हौसला बढाने के लिए उनके साथ भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम पर आधारित फिल्म ‘चक दे इंडिया’ देखी। इस मौके पर उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा खिलाड़ियों के साथ भोजन लिया। उन्होनें खिलाड़ियों से कहा कि सफलता के लिए जिद और जुनून बहुत जरूरी है। उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया का उदाहरण देते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षक और खिलाड़ी के मध्य तालमेल का बहुत महत्त्व है। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षक द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन आदि की बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ियों और खेलों के प्रोत्साहन के लिए आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां दी गई हैं तथा राजगढ़ सहित पूरे राज्य में खेल सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।
शिविर निदेशक सबल प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को भोजन, आवास सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए ऑफिसर ऑफ डे बनाया जाता है जो प्रशिक्षण के दौरान सवेरे के सत्र से लेकर खिलाड़ियों के रात्रि विश्राम तक सारी सुविधाओं का जिम्मा जिम्मा अपने साथ लेकर चलता है। सहायक शिविर अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि खिलाड़ियों की मनोरंजन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से 1 दिन के अंतराल से बालक-बालिकाओं को फिल्म दिखाने की व्यवस्था व्यवस्था की गई जिसमें खेल से संबंधित मूवी का ही प्रदर्शन करवाया जाता है। उन्होंने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहता है, उससे खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को बेहद लाभ मिलता है।