ताजा खबरसीकर

खेल से होता है शारीरिक विकास – कैम्प कमांडेंट कर्नल आलोक राय

Avertisement

सीकर, ढांढ़ण डेवलपमेंट ट्रस्ट में द्वितीय राज बटालियन एनसीसी के के तिसरे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कैम्प कमांडेंट कर्नल आलोक राय ने कहा कि कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक क्षमता में बढोतरी होती है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से युवा अपनी पहचान देश व विश्व में बना सकता है। खेल में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी व रस्साकस्सी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कुमार ने कैडेट्सो से खेल के साथ शिक्षा व अन्य प्रतियोगता में भाग लेना चाहिए, ताकि युवाओं का भविष्य बन सके। इस अवसर पर सूबेदार मेजर किशोर रायमांझी, सुबेदार हवा सिंह, बीएचएम कुंभाराम, सुबेदार रणवीर सिंह, सुबेदार रमेश कुमार, सुबेदार मोहन, सुबेदार बिरजु सिंह, अशोक कुमार, हवलदार संदीप व प्रशासनिक अधिकारी शांति कुमार रक्षक आदि शिविर में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button