चुरूताजा खबर

स्टेडियम मेंं बने तरणताल में प्रवेश खुला

तैराकी के लिए

चूरू जिला स्टेडियम में बने तरणताल में तैराकी के लिए प्रवेश प्रक्रिया आमजन के लिए खोल दी गई है। पंद्रह वर्ष से कम व अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि तैराकी बच्चाें के खेल कैरियर के हिसाब से तो महत्त्वपूर्ण है ही, इसे एक बेहतरीन व्यायाम माना जाता है। इसके साथ ही तैराकी के साथ ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है तथा आपदा आदि के समय तैराक व्यक्ति दूसरे लोगों के लिए भी जीवन रक्षक साबित हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जुड़ना चाहिए तथा अपने बच्चों को आवश्यक रूप से तैराकी सिखानी चाहिए। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा ने बताया कि तैराकी के लिए पंद्रह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह तथा अधिक आयु के लोगों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कभी-कभी आने वालों के लिए 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 50 रुपए तथा अधिक आयु के लोगों के लिए 70 रुपए प्रतिघंटा शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य समूह, परिवार के लोग भी पहले से बुकिंग करवाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिलहाल तरणताल सवेरे 6 से 10 बजे तक एवं शाम को 4 से सात बजे तक खुला रहता है, जिसका समय जरूरत के मुताबिक बढाया जा सकता है। तरणताल पर प्रशिक्षण के लिए योग्य प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। तरणताल पर प्रवेश के संबंध मेें अधिक जानकारी के लिए राजेश वर्मा से उनके मोबाइल नंबर 8619853462 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button