सीकर, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस मनाया जायेगा। आयोजन के तहत जिला मुख्यालयों, नगर निकाय मुख्यालयों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सुशासन रैली के साथ-साथ प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। विचार गोष्ठी, कविता पाठ, शपथ, संकल्प और स्वच्छता सप्ताह सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा द्वारा राज्य सुशासन दिवस के तहत होने वाले कार्यक्रमों के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।