राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहान रियाज चिश्ती ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी, सभापति पायल सैनी, इंद्राज खीचड़ सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा है कि राज्य सरकार ने जन कल्याण की भावना के साथ हर क्षेत्र में भरपूर काम किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील निर्णयों के साथ मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना से दिव्यांगों को कुशल बनाने का काम किया गया है। आयोग अध्यक्ष रियाज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत जिला स्तरीय दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के दूरदर्शी सोच एवं जनकल्याणकारी फैसलों से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार ने हर वर्ग, समुदाय के पात्र एवं वंचित व्यक्तियों के प्रति कल्याणार्थ फैसले लिए हैं।
उन्होंने इस दौरान रियाज ने राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने चूरू जिला कार्यालय को विभागीय रैंकिंग में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष रियाज, चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी, इंद्राज खीचड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक डॉ मंगल जाखड़ सहित अतिथियें ने दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की। सभापति पायल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में खुशहाली है। दिव्यांगों के लिए स्कूटी वितरित करने का फैसला अपने आप में एक अभूतपूर्व पहल है। उन्होंने दिव्यांगों को बधाई प्रेषित की।
इन्द्राज खीचड़ ने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए अतिसंवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत चूरू जिले के कुल 116 दिव्यांगों को स्कूटी आवंटित की गई हैं।
उन्होंने विभाग द्वारा दिव्यांगों हेतु संचालित विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं दिव्यांगों के संचालित मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि रुपए 50 हजार से बढाकर बढ़ाकर 5 लाख करने के संबंध में भी जानकारी दी। ओला ने बताया कि पूर्व में बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में दिव्यांगों को 104 स्कूटी चूरू जिले में प्रदान की गई थी एवं वर्तमान में कुल 116 दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की जा रही है तथा मुख्यमंत्री स्कूटी योजनान्तर्गत नवीन आवेदन शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगें।
इस दौरान मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान संचालक अंजू नेहरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा गहलोत, छात्रावास अधीक्षीका सुशीला देवी, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, एपीसी समसा रामनिवास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल, दिनेश रेवाड़, नरेश कुमार, निजी सहायक पंकज कुमार स्वामी, कनिष्ठ सहायक राजीव कुल्हार, बंशीधर शर्मा, सूचना सहायक नरेन्द्र कुमार झोरड़ एवं विशेष सहयोगी सुभाष चन्द्र तथा महालक्ष्मी हीरो मोटर्स के कार्मिक, दिव्यांग लाभार्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।