नेशनल प्रमाणीकरण के लिए करवाई जा रही हैं तैयारियां
सीकर, जिले के 20 चिकित्सा संस्थानों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण हो चुका हैं। अब इन चिकित्सा संस्थानों का राष्टीय प्रमाणीकरण होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण हो चुके संस्थानों को नेशनल चैक लिस्ट के अनुसार तैयार किया जा रहा है। आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का रिकार्ड संधारण व अन्य आवश्यक कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके लिए गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की टीम लगातार चिकित्सा संस्थानों पर जाकर कार्य करवा रही है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में 20 चिकित्सा संस्थानों का राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण हो चुका है। अब उन सभी पर राष्ट्रीय मूल्यांकन होना है, इसकी तैयारियां की जा रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बोदलासी का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मूल्यांकन सितम्बर माह में होगा। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। जिला क्वालिटी सेल द्वारा मंगलवार को बोदलासी उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चैक लिस्ट के अनुसार तैयारियां करवाई है। गेप्स को दूर करवाया।
मंगलवार को क्वालिटी सेल सदस्य नरेश लमोरिया, महेश कुमार वर्मा तथा सुभिता ने उप स्वास्थ्य केंद्र बोदलासी के सीएचओ राम गोपाल गुर्जर तथा एएनएम सुशीला गोरा के साथ तैयारियां करवाई तथा चैक लिस्ट के अनुसार गेप्स ढूढकर दूर करवाएं। इस दौरान सबसेंटर बोदलासी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूल्यानी की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सोहनी चौधरी भी उपस्थित रही।