ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक में हुई सम्मेलन को सफल बनाने सहित शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के साथ संगठन के प्रांतीय सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन किया
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा रतनगढ़ की बैठक भंवरलाल पूनिया की अध्यक्षता में हुई। ब्लॉक सचिव भोजराज शर्मा ने बताया की बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, प्रांतीय कमेटी के सदस्य खींवाराम ख्यालिया ,गोपीचंद खीचड़ और चौथमल चिनिया ने कहा की संगठन का प्रांतीय सम्मेलन गंगानगर में होगा जिसमें मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व सदस्य व जय किसान आंदोलन के संस्थापक प्रोफेसर योगेंद्र यादव और सह वक्ता स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (STFI) के राष्ट्रीय महासचिव सी. एन. भारती होंगे । जिला संघर्ष समिति संयोजक सुरेंद्र सीगड़, जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, सभाध्यक्ष रामचंद्र ऐचरा, शंकरलाल मीणा, बजरंग बिसू ,वेदप्रकाश अग्रवाल ,महेंद्र हुड्डा और प्रकाश चौधरी ने कहा कि बैठक में शिक्षक भवन निर्माण संबंधी आय व्यय का विवरण, वर्तमान सत्र की सदस्यता, गैर शैक्षणिक कार्य बहिष्कार आंदोलन और वार्षिक अधिवेशन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर परशुराम भंवरिया, श्यामलाल खीचड़, सुभाष नैण, रामेश्वर लाल सुंडा, पन्नालाल जांघू ,हरी धेतरवाल, जितेंद्र शर्मा, शिवशंकर शर्मा, पूर्णाराम, रमेशचंद, उम्मेद कुम्हार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रदेश सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया।