झुंझुनूताजा खबर

राज्य कार्मिक करें एनपीएस पासबुक अपलोड

झुन्झुनूं, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुन्झुनूं के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पंवार ने बताया कि ऐसे राज्य कर्मचारी जो 01 जनवरी 2004 एवं इसके पश्चात सर्विस में नियुक्त हुये है वे सभी राज्य कर्मचारी अपनी एनपीएस की पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल पर उपलब्ध ऑपशन ईबैग में अपलोड करें। जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी सुनिशिचत करें की उनके अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की एनपीएस पासबुक ईबैग में अपलोड हो। एनपीएस की पासबुक आहरण वितरण अधिकारी से सत्यापित हो एवं कटौतियां का इन्द्राज टीवी नम्बर एवं दिनांक के साथ होना आवश्यक है। सभी राज्य कार्मिक एनपीएस की पासबुक अपलोड करने के पशचात राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुन्झुनूं कार्यालय में इसकी सूचना ईमेल ad.jhu.sipf@rajasthan.gov.in पर भिजवायें।

Related Articles

Back to top button