आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। विभागीय सेवाओं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हो, यह हम सभी का दायित्व है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सोमवार को अपने कक्ष में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा सहित विभिन्न विषयों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए कोई भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतें। समस्या समाधान में लगने वाले औसत समय में कमी आनी चाहिए और लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर एसीईओ हरीराम चौहान तथा आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा गहलोत को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम एसई से कहा कि वे समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें और देखें कि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निरंतर एवं नियमित मॉनीटरिंग करते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। संपर्क पोर्टल को नियमित लॉगिन करें और जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान एसीईओ हरी राम चौहान, आरएएस प्रोबेशनर निखिल कुमार, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, कैलाश पूनिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, डीडी-आईसीडीएस सीमा गहलोत, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।