ताजा खबरसीकर

झिझक छोड़ों चुप्पी तोड़ों खुलकर बोलों कार्यक्रम आयोजित


सीकर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता सीकर डाॅ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सक्षम (सीकर कन्या शक्ति अभ्युदय मिशन) अभियान के दूसरे दिवस महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को राजकिय कल्याण सी.सै.स्कूल में ” झिझक छोड़ों चुप्पी तोड़ों” खुलकर बोलों कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. अन्जु बगड़िया ने बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया। शिक्षा विभाग से निदेशक सांख्यिकी इंदिरा शर्मा ने अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता अनुराग शर्मा ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए विधिक परामर्श दिया। शारीरिक शिक्षिका मींरा खर्रा ने बालिकाओं को खुलकर बोलने एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया। महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने उडान योजना के बारे में बालिकाओं को जानकारी देते हुए कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति टीम का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button