झुंझुनू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत विद्यार्थियों के मध्य नशे व अन्य मादक पदार्थाे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देने हेतु अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज जे.जे.टी. युनिवर्सिटी, के छात्र-छात्राओं ने नुककड नाटक कर अपने साथी छात्रों को नशीले पदार्थाे से दूर रहने का संदेश दिया। सूद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनंू द्वारा सम्पूर्ण झुंझुनूं जिले में जिला स्तर पर 03 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है यह अभियान जुलाई से दिसम्बर तक चलाया जाना है। इस अभियान के तहत नशे की रोकथाम के लिए जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक, साईकल रैली, वॉल पेंटिग, विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन स्कुली विधार्थियों, पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी. एन.जी.ओ. विधि महाविधालयों, तालुका विधिक सेवा समितियों, जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। स्कूलों के लिए 2-2 विधि विधार्थियों की एक टीम बनाकर रिसोर्स पर्सन नियुक्त किये गये है ताकि सम्पूर्ण झुंझुनूं जिले के विधार्थियों, शिक्षकों में जागरूकता उत्पन्न की जाकर नशा मुक्त समाज की ओर प्रगति करें क्योंकि नशा मुक्ति हमारी समाज की प्रगति और उन्नति का मार्ग है। यह में स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और खुशहाली की ओर ले जा सकती है। हम सबको एक स्वस्थ, सकारात्मक और समृद्ध समाज की स्थापना करने के लिए समर्थन करना चाहिए।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवा वर्ग को अवगत करवाना ताकि यह इस बुराई में लिप्त न हो और समाज के अच्छे नागरिक बन सकें। सभी रोकथाम उपायों के बावजुद यदि दुर्भाग्य से बच्चा दुर्व्यवहार का शिकार हो जाता है तो कई पुनर्वास केन्द्र, नशामुक्ति कार्यक्रम और योग्य मनोचिकित्सक हैं जो समस्या से छुटकारा पाने में मदद कर सकते है तथा ऐसे लोगों को पुर्नवासित कर समाज का उत्थान कर सकते है।दीक्षा ने अपने उद्बोधन के उपरान्त उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापको को शराब व अन्य किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों या परिचितों को भी शराब के नशे व अन्य मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने तथा अपने स्कूल व आस-पास के सार्वजनिक स्थानों को शराब व अन्य द्रव्यों के संबंध में मुक्त करने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के प्रेसिडेंट बी के टीबड़े वाला ने की इस इस अवसर पर एसआरकेपीएस एनजीओ के निदेशक राजन चौधरी ने भी देशभर में नशा करने से होने वाली मृत्यु दर राजस्थान में प्रतिदिन होने वाली मृत्यु के बारे में आंकड़े प्रस्तुत किए जेजेटी की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने भी नशा छोड़ने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए धन्यवाद ज्ञापन जेजेटी पीआरओ रामनिवास सोनी ने किया इस अवसर पर लव विभाग के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार डॉ विजय माला डॉ विनोद कुमार डॉ धर्मेंद्र एवं युसूफ अली सहित विद्यार्थी मौजूद थे।