ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक
झुंझुनूं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने वितीय वर्ष मे पेन्डिंग कार्यों को आगामी एक माह में पूर्ण किए जाए। सभी विकास अधिकारी को अन्तिम चेतावनी देते हुए सीईओ ने सख्त लहजे में कहा की कार्य के प्रति लापरवाही बररने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। नरेगा योजना में 100 दिवस पूर्ण करने वाले दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार प्रदान किया जाये।
बैठक के दौरान योजनाओं के कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए सीईओ चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा ज़िले मेे भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की शत प्रतिशत पुर्ण पालना करने व नरेगा व अन्य कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करने, महिला मेट की संख्या को बढ़ाने, मजदूरों का आधारबेस्ड भुगतान करवाने, शेष रहे कार्य आज से ही शुरू करवाने पर जोर दिया।कार्मिकों को सभी प्रकार की जानकारियों से अपडेट रहने को कहा गया। सभी पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों की ज़िला स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है लापरवाह कार्मिकों पर कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए तैयार रहने, अवशेष राशि, महात्मा गांधी नरेगा योजना, चौदहवां और पंद्रहवां वित्त आयोग, एमएलए ओर एमपी लेड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसीईओ रामनिवास ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों का वातावरण साफ-सुथरा रखने, कचरे का सही तरीके से निस्तारण किया जाए आदि के बारे में बताया! बैठक में अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा, शुभकरण, निशा चौधरी, विजेंद्र सिंह, आईंईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणियां, लेखा अधिकारी विश्वजीत, सतीश कुमार, ज़िले से समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।