ताजा खबरसीकर

ईद के त्योंहार पर कुर्बानी के दौरान फोटो व वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई — पुलिस अधीक्षक

शांति समिति की बैठक

सीकर, ईद के त्योंहार को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा नहीं करें, नमाज मस्जिदों में ही अदा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करें तथा प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपकों लगता है कि गलत धार्मिक भावना भड़काने व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है तो तुरंत पुलिस व जिला प्रशासन को सूचित करें। जिला कलेक्टर ने सीकर वासियों से प्रशासन व पुलिस का सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि ईद के त्योंहार पर कुर्बानी के दौरान कोई भी फोटो व वीडियों व साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं करें, अन्यता कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट व टिप्पणी नहीं करें, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर सख्ती से नजर रखी जायेगी। कहीं भी लगे कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है तो हमें सूचित करें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने कहा कि प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें और शांति के साथ त्योंहार मनाये।

बैठक में मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कहा कि हम लोगों को नमाज मस्जिदों में ही अदा करने व सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं करने की अपील करेंगे। वहीं किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक माहौल खराब नहीं हो इसका भी पूरा प्रयास किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव,यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखण्ड़ अधिकारी गरीमा लाटा सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, मस्जिदों के इमाम व धर्म स्थलों के पुजारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button