ताजा खबरसीकर

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर होगी सख्त कार्यवाही


जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

सीकर, केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर जिला कलेक्टर ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की वीड़ियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से बैठक ली।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब राज्य के किसी भी सरकारी कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने तथा उनके स्थान पर कम्पोस्टैबल प्लास्टिक, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक नेचुरल फेब्रिक्स रीसाईकल्ड पेपर मैटेरियल आदि का उपयोग करवाया जाना सुनिश्चित करावें।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्लास्टिक पर पूरे देश में रोक लगा दी गई है। उन्होंने  जिले की समस्त आम जनता, व्यापारियों से अनुरोध किया है कि प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन में  नहीं करना है। यह कोई केवल सरकारी निर्देश की पालना करने की बात नहीं है हम सभी इस बात को समझते हैं कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को कितना नुकसान हो रहा है जो हमारे पशु-जानवर है उनकी  प्लास्टिक के खाने से मृत्यु भी हो जाती है  और शहर, गांव की गंदे पानी की निकासी की नालियां भी ब्लॉक हो जाती है जिसका हमारे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्लास्टिक के विक्रय, भण्डारण पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें  तथा जहां पर प्लास्टिक का उपयोग होगा वहां पर  जब्ती  की कार्यवाही करने के साथ ही संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील की है कि हमें मन से लेना चाहिए कि हम प्लास्टिक का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध है, कागज से बनी सभी चीजे लागू है। हमें राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करना है कि कार्यालयों में प्लास्टिक से बनी कोई भी वस्तु कहीं भी नजर नहीं आवें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, नगर परिषद, नगर पालिकाओं को निर्देश दिये कि  बाजार में कहीं भी पॉलिथिन, केरी बैग  मिले तो उन्हें जब्त करें। दिखने में कही बैग कागज के नजर आते है लेकिन वो प्लास्टिक होती है, इनकों जब्त करना है।
उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अन्य राज्यों से आने वाली परिवहन बसों की जांच करें की उनमें प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का परिवहन तो नहीं हो रहा है उनके विरूद्ध सीज करने की कार्यवाही की जाये। विशेष रूप से गुजरात से आने वाली बसों को चैकिंग करना है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से इस प्रकार से समझाईश की जाये की प्लास्टिक का उपयोग जीवन के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने बतायें कि प्लास्टिक के बैग की जगह हमें कपडे के बैग व कपडे की बनी वस्तु का उपयोग करना है।  उन्होंने कहा कि नगर परिषद, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग लेते हुए हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमें कडी से कड़ी जोड़कर कार्य करना है।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीकर शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर सख्त कार्यवाही करनी है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बंद के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक  कुंवर राष्ट्रदीप ने  समस्त वृताधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के सभी इलाकों के थाना क्षेत्रों में  प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर , फैक्ट्री को चिन्हित कर लेंवे तथा हर थाना  क्षेत्र में दो-दो  दुकानों  का  निरीक्षण कर ब्लक में सीज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को निर्देशित करें कि वे अपनी दुकानों के बाहर ‘‘यहां पर पॉलिथिन से बने वस्तु की ब्रिकी नहीं होने‘‘ का फ्लेक्सी बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंं । उन्होंने पुलिस प्रशासन को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता का कार्य करने के साथ ही यह भी हिदायत दी की दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाये।
जिला कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को  निर्देश दिये कि आगामी त्यौंहारों को मध्य नजर रखते हुये कानून व्यवस्था की पालना करने के लिए सजग एवं सतर्क रहें तथा सभी गतिविधियों पर पेनी नजर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि ब्लॉक टास्क फॉर्स समिति की नियमित बैठक आयोजित कर लेवें तथा इसके अनुरूप तदनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीम को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसकी पालना करना जरूरी है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा,, एसडीएम धोद मिथलेश कुमार, सीओ सीटी विरेन्द्र कुमार शर्मा, रीजनल ऑफिसर, पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड सीकर नीरज शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सविता, डीटीओ भारती नैथानी, आरटीओ राजीव कुमार, उपवन संरक्षक भीमाराम चौधरी, एसीएम मुनेश कुमारी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार एवं बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।  

Related Articles

Back to top button