दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एसएफआई और डीवाईएफआई का छात्र,युवा पंचायत का आयोजन दांता के शहीद ए आजम भगत सिंह वॉलीबॉल पार्क में किया गया। डीवाईएफआई के पूर्व प्रदेश सचिव झाबर सिंह राड ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ विधानसभा में क्षेत्र से माकपा के उम्मीदवार अमराराम को दांतारामगढ़ के छात्र और युवाओं ने समर्थन दिया है और भारी बहुमत से चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजेंगे।एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी और नौजवानों ने पंचायत कर विद्यार्थी,नौजवान,मजदूर, किसानो के लिए संघर्ष करने वाले माकपा उम्मीदवार कॉमरेड अमराराम को समर्थन दिया है।नौजवान और विद्यार्थी की मांगों पर कामरेड अमराराम ने हर मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुऐ नौजवानों व विद्यार्थियो की भावना की इज्जत करेंगे साथ बात करते हुए अमराराम ने नौजवानों को साथ लेकर चलने की बात रखी।सम्मेलन में एसएफआई और नौजवान सभा के वक्ताओं ने संबोधन करते हुए कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा की निष्क्रियता के कारण इनकी टिकी आलोचना की नौजवान ओर विधार्थी कांग्रेस और भाजपा को इस बार वॉट नही करेगै सम्मेलन के समापन के बाद पूरे बाजार में नौजवानों के साथ कामरेड अमराराम का बहुत शानदार रोडशो हुआ इसमें जगह जगह जेसीबी से फूल बरसाए गए पूरे दांता बाजार मै फूल मालाओं से स्वागत हुआ बैंड बाजे के साथ रोड शो हुआ इस दौरान पंचायत में घनश्याम साखला, भादर लोरा, प्रकाश काबरियावास, शबीर पार्षद, नवाब अली,झाबर राबिया,अमित वर्मा, कुलदीप कविया,गोपाल काला, पवन,मुकेश गुर्जर, इमरान खान, गोपाल भगत, विक्रम मीणा, राजेंद्र वर्मा,प्रकाश सैनी,शलेश धीरजपुरा,फुलचंद बोबास्या,प्रकाश सैन,कैलाश लांबा,महेश चौधरी,हरफूल सिंह बाजिया,खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका,बाज्यावास के पूर्व सरपंच शंकर थोरी, लिखमा का बास सरपंच सागर मल,बनाथला पूर्व सरपंच कुंदन लाल,सागर बाजिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत की जनवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष मुकेश रोज ने की।