रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रतनगढ़ द्वारा 9 जुलाई रविवार को 75वा स्थापना दिवस मनाया गया । परिषद के नगर मंत्री विशाल स्वामी ने बताया की। विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को युवाओं को राष्ट्रवाद से जोड़कर राष्ट्र के सांस्कृतिक पुनर्निर्माण के लिए की गई थी। एबीवीपी लगातार 365 दिन सक्रिय रहकर राष्ट्रहित अनवरत कार्य करने पर्याय बनी है, उसी का परिणाम है कि आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद के कमल गुर्जर ने बताया कि आज 75 वे स्थापना दिवस पर रतनगढ़ इकाई द्वारा 75 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। यह वृक्षारोपण राजकीय जालान महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक मुक्तिधाम सहित तीन स्थानों पर किया गया। आगामी सप्ताह में भी सेवा कार्य जारी रहेंगे । कार्यक्रम मे जितेंद्र महर्षि, पिंटू सिंह, मोहित शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी कवर छात्रसंघ अध्यक्ष पुनीता चौमाल, उपाध्यक्ष राधा उपाध्याय, कौशल्या उपाध्याय, तनीषा शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।