झुंझुनूताजा खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने सीनियर्स को दी भावपूर्ण विदाई

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल में सीनियर छात्रों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि पीआईएस के सीनियर्स के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया । समारोह का आरंभ पधारे हुए विशेष अतिथि सीए ऋषभ अग्रवाल, व्याख्याता अनूप कुमार व संस्थान के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। ईशा व प्रियंका ने विदाई गीत प्रस्तुत किया, कक्षा 11 की छात्राओं प्रियांशी एंड ग्रुप, दीक्षा के ग्रुप, तमन्ना के ग्रुप, कक्षा 12 से कनिका के ग्रुप ने, साक्षी व हर्षिता ने, तनुष्का व पूजा ने, पीसीआई फाउंडेशन से मानसी एंड ग्रुप, रीतिक्षा व पलक ने नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को रोचक, यादगार टाइटल, उपहार देकर और भावनात्मक शब्दों में उनके योगदान को सम्मानित किया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए अनुष्का, शिव आरबीएसई से तथा श्रीजा, आयुष जांगिड सीबीएसई से चुने गए। इस विशेष मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने भी सीनियर छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। विदाई समारोह के दौरान प्रिंसिपल डॉ अनिता शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से सीनियर्स के साथ यादगार पलों को बताया और उन्हें उनके आगे के जीवन के लिए मार्गदर्शन और समर्थन का वादा किया। इस समारोह का उद्देश्य न केवल सीनियर छात्रों को विदाई देना था, बल्कि जूनियर छात्रों को भी प्रेरित करना था कि वे अपने सीनियर्स के पदचिह्नों पर चलते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें। अतिथि के रूप में पधारे ऋषभ अग्रवाल व अनूप कुमार जो विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन बहुत महत्त्व रखता है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, राम सिंह, लक्ष्मी कालेर, पीसीआई हैड अनूप सिंह व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्राओं पलक, लक्षिका, सारिका ने किया।

Related Articles

Back to top button