खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने तीरंदाजी में ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

प्रथम स्थान हासिल किया

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने साउथ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग जो हाल ही में भटिंडा के गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबु द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जेजेटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है और मुख्य ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबु पंजाब में तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें जेजेटी यूनिवर्सिटी के सभी खिलाडि़यों सिमरनजीत कौर, रागिनी मार्को ,मुस्कान किरार ,सृष्टि सिंह, सलोनी किरार, हर्ष वर्मा रितिक कुमार, भावेश ,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी खिलाड़ियों को जेजेटी यूनिवर्सिटी परिवार की ओर से बधाइयां प्रेषित की गई है। इस सफलता में कोच लवकेश चौधरी का बहुत योगदान रहा। जेजेटी के चेयरपर्सन डॉक्टर विनोद टीबडेवाला, इजि.बी के टीबड़ेवाला, प्रेसिडेंट डा. देवेंद्र सिंह ढुल ,रजिस्टर डॉ. अजीत कस्वा, प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन ,निदेशक उमा विशाल टीबड़ेवाला डॉ राम दर्शन फोगाट पी आर ओ रामनिवास सोनी डॉ.सुरेंद्र कुमार डॉ. अनिल कड़वासरा कपिल जानू सहित सभी जेजेटी परिवार ने इन्हें हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button