उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत
सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत जिन विद्यार्थियों की छात्रवृति माह फरवरी 2022 में भुगतान हो चुकी है किन्तु छात्रवृति आवेदन पत्र में अंकित जन आधार में गलत, बंद बैंक खाता देने के कारण छात्रवृति राशि का भुगतान बैंक खाते में स्थानान्तरण नहीं होने के फलस्वरूप राशि कार्यालय को ई-कुबेर में वापिस प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपना बैंक खाता संख्या सही करवाकर यथाशीघ्र बैंक पास बुक की प्रति कार्यालय में जमा करावें, जिससे खाता संख्या संशोधन कर छात्रवृति पुनः भुगतान के लिए कोष कार्यालय में भिजवाई जा सके, अन्यथा 31 मार्च 2022 को छात्रवृति राशि ई-कुबेर पोर्टल से राजकोष में जमा हो जावेगी, जिसका बाद में भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसके लिए स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेवार होंगे।