वार्षिकोत्सव में महिला आयोग अध्यक्ष ने शिरकत कर बढाया विद्यार्थियों का हौसला
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा है कि विद्यार्थी अपनी पढाई में अपने कैरियर निर्माण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करें और देश व समाज में रचनात्मक योगदान के बारे में सोचें। महिला आयोग अध्यक्ष बुधवार को जिले के गांव बास जैसे का के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में युवाओं, ग्रामीणों और विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवा अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रता से प्रयास करें और सफलता हासिल करें। साथही यह भी प्रयास करें कि हम किस तरह से अपने देश व समाज को आगे बढा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक विकास के लिए सरकार के स्तर पर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं, लगातार स्कूल व कॉलेज खोले जा रहे हैं, विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इन योजनाओं की जानकारी रखकर इनका लाभ लेना चाहिए। सक्षम लोगों एवं भामाशाहों को विद्यालय में संसाधनों के विकास के लिए काम करना चाहिए।
रामकरण फगेड़िया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, डीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, कार्यक्रम अधिकारी हवासिंह सहारण, पुरुषोत्तम बिजारणियां, महावीर नेहरा, उप सरपंच आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए राशि देने की घोषणा की। विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में रामदेव बेरवाल, फूलाराम कस्वां, प्यारेलाल जांगिड़, बनवारीलाल जांगिड़, पंच परमेश्वर लाल, मेघाराम नाई, मेघाराम नायक, रेखाराम नाई, ओमप्रकाश कस्वां, फूलचंद शर्मा, अर्जुन राम बेरवाल, देवकरण बेरवाल, गोपाल बेनीवाल, चंपालाल राव, चिमनाराम धाणक, हरिराम नायक, बन्ने खां, गुमानाराम मांझू, कविता सिहाग, अशोक मेघवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवकरण बेरवाल व मनीष मेघवाल ने किया।