ताजा खबरसीकर

उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीणा द्वारा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Avertisement

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी व राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीणा द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बैड व कूलर की व्यवस्था पायी गयी। गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर व एसी और वैकल्पिक स्रोत के रूप में जनरेटर उपलब्ध है जो सही स्थिति में कार्य कर हैं और गर्मी को देखते हुए दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लैब टेस्ट 56 तरह की जांच सरकार से स्वीकृत है जो जिला अस्पताल में चल रही है और 2 बजे बाद इमरजेंशी स्टाफ ड्यूटी लगायी गयी है जिससे ओपीडी में हीट वेव के कारण आए मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने निर्देशित किया कि मौसम विभाग द्वारा जारी रैड अलर्ट ,हीट वेव को देखते हुए मरीजों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कूलर व पंखे लगाए जाए व स्टाफ ड्यूटी और डॉक्टरर्स को समय पर आने के निर्देश दिये गये तथा खण्ड मुख्य चिकित्सक अधिकारी, लक्ष्मणगढ़ को निर्देशित किया गया कि हीट वेव से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री अस्पताल में लगाये तथा सीएचसी व पीएचसी में भी हीट वेव से बचाव से संबंधित दिशा-निर्देश पर्याप्त संख्या में प्रदर्शित करवायें।

Related Articles

Back to top button