दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर चूरू के युवा मनीष सैनी ने
चूरू, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर चूरू के युवा मनीष सैनी ने बिना दहेज विवाह कर समाज में एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार, चूरू के वार्ड नंबर 6 निवासी पवन कुमार तंवर एवं किरण के बेटे मनीष का विवाह रविवार को लूणकरणसर के हंसराज एवं रीता की बेटी हेमलता के साथ संपन्न हुआ। मनीष ने उपहार स्वरूप केवल एक रुपए व नारियल ग्रहण कर एक बेहतर संदेश समाज को दिया है। मनीष के पिता पवन कुमार तंवर बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त विधि परामर्शी के पर कार्यरत हैं। मनीष के परिवारजनों ने बताया कि मनीष की शुरू से ही इच्छा थी कि वह दहेज नहीं लेगा। शुरू-शुरू में मनीष के इस निर्णय से परिवार के कुछ लोग खुश दिखाई दिए तो कुछ सदस्यों की सहमति इसमें नहीं थी। मनीष के ससुराल के लोग बिल्कुल भी दहेज के बिना शादी के पक्ष में नहीं थे लेकिन मनीष के आग्रह पर बाद में सभी ने इसमें सहमति जताई और मनीष की प्रगतिशील सोच पर प्रसन्नता भी जताई।
मनीष के पिता पवन कुमार तंवर ने बताया कि दहेज जैसी गलत परम्परा को भी समाज में सामाजिक प्रतिष्ठा का मापदंड मान लिया गया है और इसके चलते इसका स्वरूप निरंतर बढता जाता है और बेटी का विवाह आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को एक समस्या की तरह नजर आने लगता है। ऐसे में यदि विवाह करने वाले युवा और उनके परिजन इस कुप्रथा के लिए आगे आएं तो यह कुप्रथा धीरे-धीरे बंद हो सकती है। तंवर ने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि उनके बेटे मनीष-वधू हेमलता और परिवार ने समाज में एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। नवविवाहित मनीष ने कहा कि बहुत बार कुछ युवाओं व परिवारों की इच्छा होने के बावजूद वे सामाजिक दबाव के चलते इस कुरीति को वे तोड़ नहीं पाते हैं लेकिन जो युवा सक्षम हैं और जो परिवार सक्षम हैं, उन्हें यह पहल करनी चाहिए और दूसरे लोगों को भी कन्वींस करना चाहिए कि हमें समाज को आगे बढ़ाना है तो इन रूढिवादी परम्पराओं को छोड़ना ही होगा। मनीष की इस पहल पर जगदीश प्रसाद, बहन अंकिता, हेमंत तंवर, काजल तंवर, जोधराज, रिद्धकरण, ओमप्रकाश, बजरंग, सुनील, जितेंद्र, सचिन, सुमित, हिमांशु, विनीत, चंदन, राकेश, मुकेश सहित सभी परिवारजनों एवं रिश्तेदारों, शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।