उपखण्ड अधिकारी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों दिये निर्देश
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर उपखंड में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग जयपुर व सीकर जिला कलक्टर के दिशा निर्देशो की पालना के तहत जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नवम्बर माह 2022 के द्वितीय गुरुवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के वीसी रूम में उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उक्त जनसुनवाई में आमजन की पेयजल, विद्युत, राजस्व ,पंचायतीराज से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को सुना गया और इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उक्त जनसुनवाई में कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 02 प्रकरण सहायक अभियंता एवीवीएनएल श्रीमाधोपुर, 03 प्रकरण तहसीलदार श्रीमाधोपुर तथा 01 प्रकरण पुलिस उपाधीक्षक, नीमकाथाना को ऑनलाईन प्रेषित किये जाकर नियत समय पर नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिये गये । इस अवसर पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र मीणा,श्रीमाधोपुर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम रैगर,कार्यवाहक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मंगवा,बाल विकास परियोजना अधिकारी पृथ्वीपाल मीणा, विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ विकास अधिकारी अजय सिंह,सहायक प्रशासनिक अधिकारी, उपखण्ड कार्यालय, श्रीमाधोपुर राकेश कुमार कुलदीप सहित समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।