Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News : मांझा नहीं यह है मौत – दूध व्यापारी को आए 30 टांके, सावधान : आगामी 2 दिनों में और भी घटनाएं आ सकती हैं सामने

झुंझुनू, चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाई जा रही जागरूक करने की अपील का लोगों पर कोई असर पड़ता प्रतीत नहीं हो रहा है। दरअसल आपको बता दें कि झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे से चाइनीज मांझे का शिकार एक दूध का व्यापारी हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलगढ़ की ढाका की ढाणी के रहने वाले महावीर प्रसाद बुधवार शाम को बाइक से दूध लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके गले में चाइनीज मांझा इस तरह से आकर फसा की उनके चेहरे पर 5 इंच का कट लग गया और डॉक्टर को इलाज के दौरान उनके मुंह पर 30 टांके लगाने पड़े। दूध व्यापारी महावीर प्रसाद ने बताया कि वह दूध की डेयरी चलाते हैं और इसके लिए उन्हें ढाणियों में दूध लेने के लिए जाना पड़ता है। रोज की तरह ही वह ढाणी में दूध लेने के लिए जा रहे थे रास्ते में चाइनीज मांझा लटक रहा था जो उन्हें दिखाई नहीं दिया चाइनीज मांझे में उलझते ही वह बाइक सहित गिर पड़े। वहीं पास से ही खेतों में काम कर लोगों ने परिजनों को सूचना दी जिस पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वही यह भी सामने आया है कि दूध व्यापारी ने चेहरे पर मंकी कैप और गले में मफलर लगाया हुआ था इसके बावजूद भी मफलर को काटते हुए चाइनीज मांझा गले को चीर कर निकल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले भी एक बाइक सवार युवक का गला कट गया था इस घटना में भी युवक के 18 टांके आए थे। झुंझुनू जिले के नवलगढ़ से चाइनीज मांझे को लेकर जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं उनसे मन में सिरहन ही दौड़ जाती है। दरअसल आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा जिले में कुछ स्थानों पर कार्रवाई तो की जा रही है लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। वही लोगों का यह भी कहना है कि प्रशासन कुछ स्थानों पर स्थानीय पतंग विक्रेता ऊपर तो कार्रवाई कर रहा है लेकिन ऑनलाइन के द्वारा आज भी चाइनीज मांझा बिक रहा है। स्थिति पर विचार करने पर प्रतीत होता है कि जो व्यक्ति पतंगबाजी करने के लिए चाइनीस मांझे का इस्तेमाल करते हैं ऐसी घटनाए देखकर भी उनके हाथ क्यों नहीं कांपते है।

Related Articles

Back to top button