झुंझुनूताजा खबर

सुदेश खरड़िया का गोल्ड मेडल जीतने का सिलसिला जारी

योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के मार्गदर्शन में

झुंझुनू, शेखावाटी क्षेत्र के झुन्झुनूं जिले में सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गाँव बेरला की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट योगाचार्य सुदेश खरड़िया ने आश्रय होम केयर जयपुर द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। सुदेश खरड़िया पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर योगा में कई बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी गोल्ड मेडल जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल कर चुकी है। गाँव बलौदा में डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई के नेतृत्व में चल रही योग कक्षा में बहुत से बच्चे योग कला सीख रहे हैं और राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लगातार गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीत रहे हैं। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सुदेश खरड़िया के अलावा संदीप कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीता है। विशाल कुमार बेरला ने 18-20 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। खुशी वर्मा ने भी 2 सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस श्रुति भारद्वाज व अध्यक्ष निखिल दाधीच रहे। आशीष अवस्थी व उम्मा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल रहे। 6 जजों की टीम में शामिल रहे डॉ. प्रीतम सिंह को भी सम्मानित किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी व वीर तेजाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button