झुंझुनूताजा खबर

शुद्ध पर्यावरण से ही सुखी जीवन संभव – डॉ मोनिका ढूकिया

ढूकिया हॉस्पिटल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

झुंझुनू, पर्यावरण दिवस पर डॉ मोनिका ढूकिया ने कहा है कि शुद्ध पर्यावरण से ही सुखी स्वस्थ जीवन की कामना की जा सकती है अतः हम सभी का दायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं, सब्जियों में कृषि कार्य में देसी खाद ही काम में लें तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कृत संकल्पित रहे। इस अवसर पर विकास ढूकिया ने कहा कि पर्यावरण शुद्ध होने से बहुत सारी बीमारियां स्वतः ही खत्म हो जाती हैं एवं व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसलिए सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। डॉ अमित चाहर फिजीशियन ने फेफड़ों के संक्रमण से बचने के उपाय बताएं, डॉक्टर संगीता उदयपुरिया ने गर्भवती महिलाओं को होने वाले संक्रमण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ अमित उदयपुरिया, डॉक्टर पवन टंडन, राहुल जांगिड़, कविता शर्मा, रवि मोगा, प्यारेलाल मोगा सहित नर्सिंगकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पवन टंडन ने किया व विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button