अपराधचुरूताजा खबर

सूने घर में चोरों ने ताले तोडक़र कीमती सामान पर किया हाथ साफ

एनके लोहिया स्टेडियम के सामने की गली में

सुजानगढ़, स्थानीय एनके लोहिया स्टेडियम के सामने की गली में स्थित एक सूने घर में चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। मकान मालिक रमेश कुमार, पवन और महेश सारड़ा आसाम रहते हैं। रिश्तेदार दिनेश सारड़ा ने बताया कि महेश हाल ही में यहीं था। तीन चार दिन पहले की आसाम गया है। दिनेश सारड़ा ने बताया कि मेरा लडक़ा माधव जब दिन में घर के पीछे मोबाईल पर बात करते हुए टहल रहा था, तभी उसे रसोई का दरवाजा खुला दिखा तो चोरी का खुलासा हुआ। वहीं चोरों ने घर की छत का गेट तोड़ दिया और तीन कमरों में रखी अलग-अलग आलमारियों के ताले तोडक़र उनमें रखा सारा कीमती सामान ले गये। बिस्तरों को भी चोरों ने खंगाल दिया और सभी अटैली सूटकेस आदि का सामान भी बिखेर दिया। दूसरी ओर दिनेश सारड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है। चोरी में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही पता चलेगी। इसी प्रकार अगुणा बाजार में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास स्थित दुड़ाराम, विजय कुमार जोड़ा की दुकान स्थित है। दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि मगलवार की शाम को सात बजे मैं दुकान पर ताले लगाकर घर गया था। बुधवार को सुबह करीब 6 बजे मोर्निंग वाक पर जा रहे राजेश शोभासरिया ने उनको फोन पर जानकारी दी की आपकी दुकान की लाईट चालू पड़ी है। जिस पर दुकानदार विजय कुमार ने आकर देखा तो पाया कि मौके पर दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे। वहीं दुकान के अंदर सारा सामान बिखेरा हुआ पड़ा था। विजय कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी पर कपड़ा डाल दिया और ताले तोडक़र अंदर घुसने के बाद सीसीटीवी के मुंह मोड़ दिये और कैमरों के वायर भी काटे गये हैं। तिजोरी नहीं खुलने पर चोरों ने पूरी तिजोरी को ही उठाने का प्लान बनाया। लेकिन तिजोरी दीवार में फीट थी, जिसके चलते चोरों ने दीवार मे भी तोडफ़ोड़ की। लेकिन तिजोरी दीवार से नहीं निकली और चोरों को नाकामी हाथ लगी। दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि चोरी होने के वक्त तिजोरी में करीब दो किलो चांदी का सामान रखा हुआ था। वहीं तिजोरी से बाहर भी हम लोग दिनभर काम करते हैं, जो बाहर करीब 70-80 हजार का सोने का बुरादा पड़ा था, जिसको चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। दूसरी ओर पास में स्थित मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के बाहरी गेट का ताला तोड़ा गया। लेकिन अंदर नुकसान नहीं हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाने के सीआई सात्येंद्र कुमार, एएसआई तनसुख नैण मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस अन्य जगहों से सीसीटीवी जुटाने में लगी हुई है, ताकि मामले की भंडाफोड़ किया जा सके।

Related Articles

Back to top button