ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से मिला सहारा

दो बच्चीयों की शादी सेडी देवी ने 18 फरवरी 2022 को की थी

सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप कैम्प के तहत ग्राम पंचायत झाडली, श्रीमाधोपुर में आयोजित फॉलोअप शिविर में शुक्रवार को सेडी देवी पत्नी प्रभात राम वर्मा निवासी रामपुरा थोई केम्प में पहुंची। कैम्प में पहुंचने पर सेडी देवी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी प्राप्त हुई। अपनी दो बच्चीयों की शादी सेडी देवी ने 18 फरवरी 2022 को की थी जिसके कारण परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था । योजना का पता चलने पर सेडी देवी ने विभाग के कार्मिकों की सहायता से आवेदन किया। श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह के निर्देशों एवं अधिकारियों के सहयोग से सेडी देवी को तत्काल प्रभाव से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्राी कन्यादान योजना के तहत 82 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। प्रार्थीया को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 41 हजार-41 हजार रूपये प्रति बालिका के हिसाब से कुल 82 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड , विकास अधिकारी हरीसिंह, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत , समाज कल्याण विभाग के कार्मिक ने लाभार्थी को स्वीकृती पत्रा प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनता ने इसे सरकार व प्रशासन का सराहनीय कदम बताया और सेडी देवी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मै बहुत खुश हूँ।

Related Articles

Back to top button