झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

सूरजगढ़ की तीन प्रमुख खबरे

श्री गणपति सेवा मंडल द्वारा किया गया संगीत व प्रतियोगिताओं का आयोजन

  1. सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के अनाज मंडी रोड़ स्थित श्री गणपति सेवा मंडल द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव के दौरान मंगलवार को महिला संगीत व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सोनिया गोयल, मंजू अग्रवाल, माया गाडोदिया, पायल गोयल, एकता बिलोटिया, बबिता गोयल, ने भाग लिया। पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के दौरान हर दिन भजनों की संगितमय प्रस्तुतियां दी जाएगी।
  2. विधायक कोटे से 9 बोरवेल स्वीकृत
    सूरजगढ़. बुहाना क्षेत्र में गहराते पेयजल संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक सुभाष पुनियां ने विधानसभा क्षेत्र में 9 बोरवेल स्वीकृत करवाए है। जानकारी के क्षेत्र के पचेरी कलां, माकड़ों, ढ़ाणा, ढ़ाढोत खुर्द, महराना, रायपुर की ढ़ाणी गांवों में मय पाईप लाईन के बोरवेल स्वीकृत करवाए है। बोरवेल बनने से गांवों में पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी।
  3. लाडुंदा का शिक्षक होगा जयपुर में सम्मानित
    सूरजगढ़. शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय भैंसली के शिक्षक संदीप शर्मा को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा। संदीप शर्मा को पांच सितम्बर को जयपुर में आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। संदीप शर्मा लाडुंदा गांव के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button