झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ क्षेत्र में टिड्डी दल का कहर

किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा

सूरजगढ़, अब के वर्ष में पृथ्वी पर प्रकृति जमकर कहर बरसा रही है प्रकृति का प्रकोप जारी है। कोरोना महामारी के संकट से पीछा छुटा नहीं है और टिड्डी दल के रूप में नई आफत आ गई है। राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दलों का आक्रमण हो रहा है। टिड्डियों द्वारा किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पच्चीस वर्षों के बाद टिड्डी दलों का ऐसा आक्रमण हो रहा है। झुंझुनू जिले में कई दिनों से टिड्डी दल किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है। सरकार व प्रशासन की बेरुखी किसानों की चिंता को बढ़ा रही है। सूरजगढ़ क्षेत्र में लगातार टिड्डी दलों का हमला जारी है। टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है।आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया सूरजगढ़ क्षेत्र में काफी दिनों से टिड्डी दल किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन कल शाम से सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर टिड्डी दल किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। आज पाँच जुलाई सुबह से गांधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास के आसपास के कई खेतों में टिड्डी दल ने जमकर कहर बरपाया है। किसानों ने थाली, परात, पीपा बजाकर व अन्य माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रशासन को भी सूचित किया गया लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। टिड्डी किसानों की फसलों को चौपट कर रही है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी के साथ राकेश मनीठिया, रघुवीर जाखड़, रामनिवास कुमावत, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार, सुनील मेघवाल, कपिल कुमार, जय सिंह मनीठिया, गोकुल, प्यारेलाल शीशपाल, लीलाराम आदि किसानों ने मिलकर टिड्डी दल से फसल को बचाने का प्रयास किया।

Related Articles

Back to top button