झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में एलन शार्प में शामिल हुए 1400 स्टूडेंट्स

झुंझुनूं, झुंझुनूं में एलन की शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों व अभिभावकों में उत्साह है। इसी उत्साह को देखते हुए एलन की ओर से स्कॉलरशिप एवं रिवार्ड टेस्ट एलन शार्प आयोजित किया गया। परीक्षा में झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों से करीब 1400 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। एलन सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि एडमिशन स्कॉलरशिप के लिए आयोजित एलन शार्प परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिशत तक फीस में स्कॉलरशिप दी जा सकेगी। यह टेस्ट झुंझुनूं में संस्कार स्कूल गुढा और एलन झुंझुनूं कैम्पस में आयोजित किया गया। दोनों स्थानों पर कुल 1400 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 20 फरवरी तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दोहरा लाभ दिया जाएगा। झुंझुनूं में एलन कैम्पस गुढा रोड गुढा फाटक के पास में एलन क्लासरूम सेंटर संचालित किया जा रहा है। एडमिशन शुरू हो चुके हैं। यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए बैच 22 फरवरी से प्रारंभ होंगे।

शार्प के दौरान आए अभिभावकों के लिए सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें एलन की टीचिंग मेथाडोलॉजी, एलन सिस्टम, मेंटोरशिप प्रोग्राम, डाउट काउंटर, समय-समय पर आयोजित होने वाले टेस्ट, इंजीनियरिंग प्री मेडिकल एग्जाम जेईई व नीट के बारे में विस्तार से बताया गया।

Related Articles

Back to top button