झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में यातायात पुलिसकर्मी लगाने की मांग

पुलिस अधीक्षक झुंझुनू को ज्ञापन देकर

झुंझुनू , आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक झुंझुनू को ज्ञापन देकर सूरजगढ़ में यातायात पुलिसकर्मी लगाने की मांग उठाई है। पुलिस थाना सूरजगढ़ के शहर सूरजगढ़ में अत्यधिक ट्रैफिक होने की वजह से मेन बाजार सूरजगढ़ में और बुहाना रोड़ सूरजगढ़ मंडी में हर दिन जाम लगा रहता है. जिसकी वजह से राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार घंटों तक ट्रैफिक जाम रहता है. यातायात पुलिसकर्मी नहीं होने की वजह से लोग आपस में लड़ना झगड़ना भी शुरू कर देते हैं. कई बार कोई अनहोनी घटना होने पर एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है। बुहाना रोड़ पर दो-तीन बैंक आमने-सामने होने से वहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम हो जाता है। पुलिस थाना सूरजगढ़ में सीएलजी की मीटिंग में सामाजिक कार्यकर्ताओं और सीएलजी के सदस्यों द्वारा यह मुद्दा बार-बार उठा गया है. लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दो पुलिसकर्मी लगाने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह तंवर, एडवोकेट संजीव कुमार सिंघल, एडवोकेट रोहिताश्व कुमार तानेनिया, विक्रम मेघवाल, धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, सुनील, धर्मेंद्र दिनेश आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button