ताजा खबरशिक्षासीकर

सुरेरा क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया सम्मान

विज्ञान संकाय में क्षेत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाले विद्यार्थियों को

सुरेरा, [अर्जुनराम मुडोतिया ] गांव की बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में क्षेत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाले विद्यार्थियों को उनके घर जाकर साफा बंधवाकर एवं माला पहनाकर, मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिला कर उनका हौसला अफजाई की गई। नोबल एकेडमी सी. सेकंडरी स्कूल दांतारामगढ़ के निदेशक धर्मेन्द्र विद्यार्थी ने बताया कि पूजा कुमारी पुत्री छीतर मल गुल्या ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए , सुमन चौधरी पुत्री रामचंद्र चौधरी 88.80 , कैलाश पुत्र काना राम कुड़ियों का बास ने 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, राजलीया निवासी सुमन पुत्री श्रवण राम बगडि़या 80 प्रतिशत, गुंजन पुत्री सोहन लाल चोधरी 81.20, मनीषा कंवर पुत्री लाल सिंह राठौड़ 86.80, पूजा सैन पुत्री दाना राम सैन 85.20 निवासी रघुनाथपुरा, राकेश नेहरा पुत्र गोपाल नेहरा 80.60, निवासी दैपुर ,जवानपुरा के गुलाब वर्मा पुत्र हरी राम 87.60 अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों का सम्मानित करते हुए समाजसेवी राकेश वर्मा ने जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए आगे भी जीवन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने करने लिए प्रेरित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कामना की और बच्चो एवं उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखने एव वर्तमान में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए, शासन के गाइड लाइन का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है। इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं अभिभावकों को देते हुए विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की प्रशंसा की। आनंद सेवदा ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के युग में सही राह पर चलने की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के साथ-साथ कौशल और दक्षता को विकसित किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button