झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन सामग्री के किट

मोहनलाल पीरामल दातव्य न्यास द्वारा

बगड़, डॉक्टर मोहनलाल पीरामल दातव्य न्यास द्वारा संचालित डॉक्टर पीरामल कन्या महाविद्यालय एवं पीरामल उच्च माध्यमिक विद्यालय सीबीएसई के स्टाफ ने अपनी 1 दिन की सैलरी कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए प्रदान की। ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने बताया कि कालेज प्राचार्या प्रोफेसर अंशु सोनी व स्कूल प्राचार्य कविता अग्रवाल को स्टाफ ने अपनी 1 दिन की सैलरी एकत्रित करके दी। जिससे 60 राशन सामग्री के किट तैयार किए जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक, 250 ग्राम चाय, व सभी मिर्च मसाले हैं। यह किट शहर के पीरामल मंदिर में पुजारी पंडित सुभाष शर्मा, डॉ अनिल सैनी व प्रदीप कुमार ने अभावग्रस्त लोगों को वितरित किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले भी ट्रस्ट की तरफ से 110 किट वितरित किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button