नारे लगाकर दो मिनट का रखा मौन
सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा गाँव में युवाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने सैनिकों कि शहादत को नमन किया। बस स्टैंड सुरेरा से कैंडल मार्च एवं मशाल जुलूस के साथ वीर शहीद अमर रहे, अमर रहे, हिन्दुस्थान जिंदाबाद, चाइना मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाकर दो मिनट का मौन रखा। शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी। भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए गांववासियों ने चीन की कायराना हरकत पर आक्रोश वयक्त किया। शिक्षक राकेश वर्मा ने कहा कि चीन एक धोखेबाज देश है। उसने ये कायराना हरकत की है आज चीन पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने की वजह से अलग-थलग पड़ा हुआ है। वहां के आर्थिक हालत बेहद खराब हैं, इसलिए वो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कायराना हरकत कर रहा है। व्याख्याता प्रकाश मीणा ने कहा कि चीन ये बात समझ ले कि ये 1962 का भारत नहीं है। अब हमारा देश हर वार का पलटवार करने में सक्षम है। हम सीमा पर शांति जरूर चाहतें हैं, लेकिन अगर कोई हमारी सीमा में घुसपैठ करेगा या फिर हम पर हमले की कोशिश करेगा तो हमारे सैनिक हर तरह से जवाब देने में सक्षम है। शिक्षक रमेश मोहनपुरिया ने भारतीय जवानों की सराहना की एवं भारतीय सैना के करारे जवाब, उनके जोश एवं जज्बे को सैल्यूट किया। भागचंद लुहाड़िया ने कहा कि भारत राष्ट्र किसी भी तरह से अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगा। सादिक मनियार ने कहा कि हमारे सैनिक हर तरह से जवाब देने में सक्षम हैं। मोहम्मद इलियास ने सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि आज जवानों के परिवार वालों के साथ सरकार और देश का हर एक नागरिक खड़ा है। सरजीत सिंह ने बताया कि सैनिकों की शहादत पर देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। सांवर मल गुर्जर ने कहा कि देश का हर व्यक्ति सैनिकों की शहादत पर उन्हें सैल्यूट कर रहा है, गांव का हर युवा देश पर बलिदान को तत्पर हैं।