झुंझुनूताजा खबर

सुरक्षित मातृत्व के लिए महिलाओं को विडियों फिल्म दिखाकर किया जा रहा है जागरूक

स्वयंसेवी संस्था सुमा नेटवर्क के माध्यम से

झुंझुनूं, कोरोना काल में सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिलाओं को विडियों फिल्म दिखाकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। एसआरकेपीएस संस्था की कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति चौधरी ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था सुमा नेटवर्क के माध्यम से संस्थाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशाओं के सहयोग से सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर विडियो सीरिज के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि जिले में अलग-अलग गांवों, बस्तीयों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं के बनाऐं गए व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से महिलाओं तक विडियों पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि संक्रमण काल के दौरान प्रसव पूर्व, प्रसवकाल प्रसव के पश्चात, स्तनपान, शिशु की देखभाल सहित उनको प्रदान की जाने वाली सम्मान जनक और गरिमापूर्ण सेवाओं की उपलब्धता के बारे में विडियों सीरिज के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होनें बताया कि 7 विडियों के माध्यम से यह जानकार प्रदान की जा रही है वही यह अभियान राजस्थान के 11 जिलों में अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button