झुंझुनूताजा खबर

जिले के समस्त ब्लॉक,नगरपालिका में ई-मित्र कियोस्को का औचक निरीक्षण

झुंझुनू, आमजन को बेहतर ई-गवर्नेस की सुविधा देने हेतु ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के उद्देष्य से उप-निदेषक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, झुंझुनू के निर्देशानुसार आज सूचना प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग के कार्मिकों की कुल 22 टीमों द्वारा पुरे जिले में एक साथ कुल 62 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग के एसीपी (उपनिदेषक) घनष्याम गोयल, ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुल 35 कियोस्कों पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताए पाई गई। जिनमें से 26 कियोस्कों को मोके पर नोटिस जारी किया गया तथा कुल 19 कियोस्कों में से 13 पर अधिक वसूली व 4 पर रेटलिस्ट चस्पा नहीं होने तथा 2 अन्य प्रकार की अनियमितता के कारण कुल 27,000 रुपये की शास्ति प्रस्तावित की गई।
ये निरीक्षण अलसीसर में प्रोग्रामर संदीप, बुहाना में यादवराम, बगड में कार्यवाहक प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी, बिसाउ में कार्यवाहक प्रोग्रामर जावेद, झुंझुनू में प्रोग्रामर दीपा राणासरीया, खेतडी में प्रोग्रामर घनष्याम सैनी, मंडावा में कार्यवाहक प्रौग्रामर सुभाष सैनी, नवलगढ में सूचना सहायक मुकेष, पिलानी में कार्यवाहक प्रोग्रामर शषिकांत, मुकुंदगढ में कार्यवाहक प्रोग्रामर राजदीप, सूरजगढ में प्रोग्रामर गोपाल खीचड व उदयपुरवाटी में प्रोग्रामर पुष्पा सैनी के नेतृत्व में किये गये।
एसीपी ने बताया की भविष्य में भी आमजन के हितो को ध्यान में रखते हुए समय समय पर ऐसे औचक निरीक्षण किये जाते रहेगें। ताकि आमजन को ई-मित्र सेवाओं से संबंधी अधिक वसूली से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button