ताजा खबरसीकर

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र कियोस्कों का किया औचक निरीक्षण

4 ई-मित्र कियोस्कों को 7 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही की

सीकर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान के निर्देशन में सीकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ई-मित्रा कियोस्कों के औचक निरीक्षण का सघन अभियान 4 मई से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक प्रोग्रामर के नेतृत्व में कुल 15 टीमों का गठन किया गया है। संयुक्त निदेशक चौहान ने बताया की निरीक्षण राजधारा मोबाईल एप के माध्यम से किया जा रहा है। अभियान के दौरान 5 मई तक जिले के 287 ई-मित्रा कियोस्कों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 37 ई-मित्रा कियोस्कों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने के कारण मौके पर ही राजधारा एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए 55 हजार 500 रूपये की शास्ति आरोपित की गई तथा 4 ई-मित्रा कियोस्कों पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेते हुए पाये जाने पर नियमानुसार शास्ति आरोपित कर ई-मित्रा कियोस्कों को 7 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सभी ई-मित्रा धारकों को ई-मित्रा केन्द्र पर कॉ-ब्रांडेड बैनर तथा रेट-लिस्ट चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया। विभाग की ओर से समस्त ई-मित्रा केन्दों को नियमानुसार कार्य करने तथा आमजन से सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

Related Articles

Back to top button