घर घर सर्वे कर रही हैं चिकित्सा विभाग की टीमें
सीकर, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एंटी डेंगू अभियान के तहत घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं घरों में रखे कूलर, पानी टंकी, परिण्डे, गमले, आदि को चेक कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। साथ ही बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका ली जा रही है। लार्वा का प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभाग का यह अभियान 15 मई तक चलेगा। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। डेंगू के ट्रांसमिशन को कम करने, डेंगू के इलाज के प्रति आमजन को जागरूक करना व डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए ज़न जागृती पैदा की जा रही है। जिले के हाई रिस्क एरिया मे लगातार सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई कर एंटी लार्वा सर्वे टीमों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिले में घर-घर सर्वे कर बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है। रक्त पट्टिका लेना, लक्षणों के आधार पर प्राथमिक उपचार, लार्वा प्रदर्शन एंटी लार्वा गतिविधियाँ की जा रही है। जिले में 902 टीमों द्वारा 22 हजार 561 घरों का सर्वे किया गया। वहीं 269 लोगों की ब्लड स्लाइड ली गई है।