अपराधचुरूताजा खबर

स्वामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिस कर्मी सुखदास स्वामी की हत्या प्रकरण में

सरदारशहर, शुक्रवार को स्वामी समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपखण्ड में खूईया पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा पुलिस कर्मी सुखदास स्वामी की हत्या प्रकरण में न्याय की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि सुखदास स्वामी की नियुक्ति नोहर जेल में जेल प्रहरी में थी जहां कुख्यात अपराधी सद्दाम द्वारा जेल में वीआईपी सुविधा, नशे की सुविधा चाही गयी थी जो उपलब्ध नहीं करवाने पर उक्त अपराधी द्वारा धमकियां दी गयी और बादमें गत 29 अप्रेल 19 को ड्यूटी से घर लौट रहे सिपाही सुखदास स्वामी पर अपराधी सद्दाम के भई अजरूदीन और उसे साथियों ने जानलेवा हमला किया जिससे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान 22 मई को मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किये जाने से आमजन में भय व्याप्त हो रहा है कि जहां एक पुलिस कर्मी की हत्या हो जाये और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सके वहां आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। इस लिये अपराधियों की शिघ्र गिरफ्तारी की जाये और जांचकर्ता अधिकारी को बदलकर जांच किसी अन्य से करवायी जावे। मृतक सिपाही की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये एवं आश्रितों को 50लाख का मुआवजा दिया जाये। राज्य में फैल रही अशांति को देखते हुए अपराधियों पर कठोरता से नियंत्रण कर भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये। अन्यथा स्वामी समाज पुरे राज्य भर में उग्र आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button