आमजन के साथ स्वयं के बचाव की भी दी सीख
चूरू, चूरू जिला मुख्यालय के कोराना प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे स्वास्थ्य कार्मिकों का आज शुक्रवार को जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग ने उत्साहवर्धन किया तथा सर्वे के दौरान आने वाली परेशानियों को भी सुना। राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के पार्क में आज शुक्रवार को एसडीएम ने चूरू शहर में सर्वे के लिये जा रहे स्वास्थ्यकार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान आशा सहयोगिनी व एएनएम तथा चिकित्साकर्मियों को आमजन के साथ स्वयं को भी कोरोना वायरस के संबंध में बरते जाने वाली सभी गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने सोशियल डिस्टेंसिंग व घर में रहने के बारे में भी विस्तार से बताया। जिससे आमजन के साथ स्वयं को भी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने आशा सहयोगिनी व एएनएम को आश्वस्त किया कि फील्ड में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सीधे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें। जिससे उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई जा सकेंं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से आशा सहयोगिनी व एएनएम आमजन के बीच कोराना वायरस रोकथाम व जागरूकता का माध्यम भी हैं। आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि शहर में सर्वे के लिये अलग-अलग टीमों को सर्वे क्षेत्र की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा सर्वे के दौरान मरकज से आये लोगों के सम्पर्क में आने वाले खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये। जिले में कोराना वायरस संक्रमित आठ नाम सामने आने पर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार प्रभावित क्षेत्र के आस-पास के तीन किलोमीटर क्षेत्र में घर-घर सर्वे करवाया जा रहा हैं। जिले में आज शुक्रवार को दूसरे दिन चिकित्सा विभाग की टीमों ने कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क आये क्षेत्र चूरू शहर व सरदारशहर कस्बे में घर-घर सर्वे किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि चूरू शहर में 40 टीमों ने, सरदारशहर में 38 टीमों ने लोगों का घर-घर सर्वे किया। जिसमें चूरू शहर का वार्ड नम्बर 4 से 14 तक तथा उस्मानाबाद कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, तेलीबाड़ा, शांतिनगर, सुभाष चौक, नया बास को शामिल किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सतर्कता समिति के माध्यम से विदेश व दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्तियों की सूचना के साथ कंट्रोल रूम के नम्बरों पर भी सीधा सम्पर्क किया जा सकता है। जानकारी के लिये आमजन सीधे टोल फ्री नम्बर नेशनल कोल सेंटर 91-11-23978046, टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर 104 व 108, स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 जिला कंट्रोल रूम 01562-251322 व 01567-222038 पर सम्पर्क कर सकते हैं।