न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में युवा सप्ताह के दौरान स्वयंसेविकाओं को बॉक्सर साक्षी कुमारी ने आत्मरक्षा के गुर सिखाये। स्वयंसेविकाओं को बस में चढ़ते-उतरते, भीड़-भाड़ वाले इलाके, देर रात सफर करते समय घटने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से बचने के लिए सेल्फ डिफेंस टेकनीक बताई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि बालिकाओं – महिलाओं को स्वयं के प्रति सचेत रहना चाहिए व आस – पास के वातावरण पर नजर रखनी चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि महिला की स्वतंत्रता व सुरक्षा को बनाये रखना महत्वपूर्ण है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि नियमित योगा, व्यायाम व पौष्टिक आहार से तन-मन को मजबूत बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी सहित स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।