आज आए 39 कोरोना पॉजिटिव के मामले
खेतड़ी व नवलगढ़ नगरीय सीमा में लगाया कर्फ्यू
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला कलेक्टर यू डी खान ने फहराया तिरंगा
झुंझुनू, आज शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन झुंझुनू जिले में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में सर्वाधिक 39 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं । और कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 763 पर पहुंच गया है। जिसमें से ज्यादातर मामले सुपर स्प्रेडर श्रेणी के हैं और आधे कॉन्टैक्ट पर्सन हैं । उन्होंने बताया कि सुपर स्प्रेडर श्रेणी में दुकानदार इत्यादि वह लोग आते हैं जो ज्यादा लोगों के संपर्क में रहते हैं। वहीं उन्होंने कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए कहा कि हमें इस को आसानी से नहीं लेना चाहिए क्योंकि अभी तक इसका पुख्ता इलाज नहीं है। बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है वहीं उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील करते हुए कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और बार बार साबुन से हाथ धोने इससे बचा जा सकता है ।मास्क बीमारी के फैलने के खतरे को 50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तक कम कर देता है। वही आज जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 74 वे स्वाधीनता दिवस पर जिला कलेक्टर यूडी खान ने ध्वजारोहण किया । मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल का संदेश वाचन किया । इस अवसर पर डीटीओ डॉक्टर मक्खन लाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारियों ने गीतों की प्रस्तुति भी पेश की । जिला कलेक्टर ने सम्मान समारोह में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को लेकर जिले में 5 बार स्कैनिंग की जा चुकी है वहीं जिले का रिकवरी रेट 92{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} चल रहा है । उन्होंनें जिले के शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुये कहा कि उनकी ही बदौलत आज हम कोहिनूर की तरह दिखाई देने वाली इस आजादी में खुली सांस ले रहे है। इस अवसर पर अनेक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।