महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
श्रीमाधोपुर (अमर चंद शर्मा) , कस्बे के महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शनिवार को नव आगंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम ताल व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र पूनिया ने बताया कि नवीन किलानिया अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , लक्ष्मीकांत गुप्ता उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर मोहर सिंह खर्रा महाविद्यालय निदेशक,प्राचार्य डॉ वी के सैनी की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनिशा,पूनम सैनी,भूमिका कुमावत,अभिषेक मीणा,योगेश,धर्मेन्द्र शर्मा सहित अनेक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ एल के पारीक ने पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले पूजा शर्मा,कानाराम मांड्या, विक्रम सिंह को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक ने मिस्टर ताल अविनाश कुमार व मिस ताल ज्योत्सना चौधरी के नाम कि घोषणा की। इस अवसर पर वीरेंद्र यादव , डॉ राकेश वर्मा,सुशीला देवी,मांगीलाल कुमावत ,अंकित शर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।