कोरोना मुक्ति और वातावरण शुद्धि के लिए किये जाने वाले हवन के लिए
झुंझुनूं, सर्व समाज और झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से 31 मई को कोरोना मुक्ति और वातावरण शुद्धि के लिए जिलेभर में एक साथ, एक ही दिन, एक ही समय करवाए जाने वाले हवन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों ने पंजीकृत लोगों को आज गुरुवार से हवन करने का तांबे का कुंड, हवन सामग्री समिधा और आहुतियां देने के लिए बोले जाने वाले मंत्र की प्रतियों का वितरण शुरू कर दिया गया। जिले के बगड़, काली पहाड़ी, सूरजगढ़, नवलगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर यह सामग्री भिजवाई जा चुकी है। आयोजन संयोजक उमाशंकर महमिया सह संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि 31 मई को सुबह 9:18 से 10:57 के बीच विशेष मुहूर्त में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में हवन में आहुतियां देंगे। पूरा आयोजन नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी बैंगलुरू निवासी अमर भट्ट के निर्देशन में किया जा रहा है। आज गुरुवार को टीम की अोर से जीवेम चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, एवं रजिस्ट्रेशन करने वालों को को तांबे के हवन कुंड व अन्य सामग्री भेंट की गई। इस दौरान विनोद सिंघानिया, पार्षद संजय पारीक, हरीश तुलस्यान, विपुल छक्कड़, देवेंद्र मोहन ने वाल्मीकि बस्ती, मोहल्ला रैगरान में ये सामग्री बांटी गई। संयोजक महमिया ने बताया कि 131 लोगों को सामग्री दी गई है। झुंझुनूं में चंचलनाथ टीले पर ओमनाथ महाराज और विचारनाथ महाराज के सानिध्य में पांच जोड़े हवन में बैठेंगे। जीवेम समूह की ओर से इसका फेसबुक और गुगल मीट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी दिन, इसी समय दोहा कतर मे प्रवासी विक्रम मिश्रा के सानिध्य में टीम हवन करेगी। अमेरिका के वाशिंगटन में सिद्धांत शर्मा सहित अन्य लोग हवन करेंगे। झुंझुनूं जिले के मनफरा निवासी सुरेश शर्मा मनफरा के साथ पांच परिवार अहमदाबाद में हवन करेंगे। सह संयोजक पंडित कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस हवन में संपुट सहित महामृत्युंजय मंत्र एवं मंगल शांति मंत्र पाठ के उच्चारण के साथ विशेष हवन सामग्री से आहुतियां दी जाएंगी।