चुरूताजा खबर

स्वास्थ्य जांच से ग्रामीण लाभान्वित, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन

गांव-गांव तक पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर्षोल्लास से हो रहा यात्रा का स्वागत,

केन्द्र सरकार की योजनाओं का हो रहा समुचित प्रचार-प्रसार,

बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केंद्र, हैल्थ चेकअप से जांचा ग्रामीणों का स्वास्थ्य

चूरू, जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच का लाभ आमजन को मिल रहा है, वहीं ड्रोन के जरिए उर्वरक, कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किसानों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। प्रचार रथ ग्राम पंचायतों में पहुंच कर आमजन को योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी दे रहे हैं। इसी के साथ शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शिविरों में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि बुधवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की सातड़ा व मोलीसर बड़ा, सरदारशहर पंचायत समिति की रूपलीसर व पातलीसर बड़ा, रतनगढ़ पंचायत समिति की भानूदा व सिकराली, राजगढ़ ग्राम पंचायत समिति की मोडावासी व खुड्डी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में ग्रामीणों की भरपूर भागीदारी देखने को मिली।

बुधवार को चूरू एसडीएम अनिल कुमार ने सातड़ा व मोलीसर बड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने ग्रामीणों को कैम्प में शामिल योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की। सातड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में ड्रोन का प्रदर्शन कर ग्रामवासियों व किसानों को उर्वरक, कीटनाशक व खाद छिड़काव की जानकारी दी गई। इस दौरान सीबीईओ ओमदत्त सहारण, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढ़ाका सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने किया शिविर का अवलोकन

जिला प्रमुख वंदना आर्य व सरदारशहर एसडीएम हरिसिंह शेखावत ने पंचायत समिति की पातलीसर बड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली। जिला प्रमुख आर्य ने कहा कि शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर लाभ उठाएं। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी स्वयं मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभवों को आमजन तक साझा करें व व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके। सरदारशहर एसडीएम शेखावत ने प्रगति रिपोर्ट लेते हुए संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख आर्य व एसडीएम शेखावत ने सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

प्रचार रथ का पुष्प माला से किया स्वागत

रतनगढ़ पंचायत समिति की भानुदा व सिकराली ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान प्रचार रथ पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भरपूर उत्साह से पुष्पमाला व तिलक निकालकर रथ का स्वागत किया। राजलदेसर तहसीलदार कालूराम ने बताया कि रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा के निर्देशन व प्रभावी मॉनीटरिंग में शिविरों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को केन्द्र केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

शिविरों के दौरान गांव के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रचार रथ पर दिखाए गए कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।

राजगढ़ में प्रधान विनोद पूनियां ने किया अवलोकन

राजगढ़ पंचायत समिति प्रधान विनोद पूनियां ने बुधवार को पंचायत समिति की मोडावासी व खुड्डी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का अवलोकन किया तथा फीडबैक लिया। राजगढ़ एसडीएम दीपांशु सांगवान ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों कोे निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आवश्यक रूप से पंजीकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे और अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने प्रधान पूनियां को शिविरों में व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान विनोद पूनियां व एसडीएम दीपांशु सांगवान ने ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों रहे आकर्षण का केंद्र

जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में ग्रामीण प्रतिभाओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल योजनाओं को सृजनात्मकता तरीके से स्थानीय स्पर्श के साथ नाटक, नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया जो काफी आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान कैम्प में ग्राम पंचायत की उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पौधा व प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

हैल्थ चेकअप से जांचा ग्रामीणों का स्वास्थ्य

शिविरों के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले ग्रामीणों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की बीपी, टीबी सहित आवश्यक जांच कर उन्हें परामर्श दिया।

Related Articles

Back to top button